Saturday, 19 December 2015

शिरडी और वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा IRCTC

शिरडी और वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा IRCTC


लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले साल फरवरी में दो भारत दर्शन ट्रेनें चलाएगा। एक ट्रेन शिरडी व शनि सिगनापुर और दूसरी वैष्णो देवी के लिए चलाई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 13 फरवरी को लखनऊ से रवाना होने वाली भारत दर्शन ट्रेन शिरडी और शनि सिगनापुर के दर्शन करवाकर 16 फरवरी को लौटेगी। इसमें हर श्रद्धालु को 3 रात और 4 दिन के पैकेज के लिए 7100 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसमें कानपुर, झांसी और भोपाल से भी बोर्डिंग होगी। दूसरी ट्रेन 18 फरवरी को वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी, और 21 फरवरी को लौटेगी। इसका किराया 6,850 रुपये प्रति यात्री है। इस ट्रेन में मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर से भी बोर्डिंग होगी। इनमें www.railtourismindia.com के अलावा गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरटीसीटी दफ्तर से बुकिंग कराई जा सकती है।

Monday, 23 November 2015

Latest Railway News:Book Online Food From Running train by mobile app

 चलती ट्रेनों में मोबाइल एप से बुक करायें खाना


लखनऊ (एसएनबी)। ई कैटरिंग के माध्यम से यात्रियों को चलती ट्रेन में उनकी बर्थो व सीटों पर मनपसंद खाना मुहैया कराने के लिए भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम ने आईआरसीटीसी ने मोबाइल एप्लीकेशन लॉच किया है। इस एप के जरिये यात्री खाने का आर्डर दे सकेगा और बुकिंग का भुगतान आर्डर प्राप्त होने के बाद (कैश ऑन डिलीवरी) से किया जा सकेगा। यह जानकारी शुक्रवार को निगम के उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि नये मोबाइल एप की सहायता से यात्री स्वादिष्ट खाना आईआरसीटीसी के अधिकृत भोजन आपूत्तर्िकर्ताओं के

Tuesday, 3 November 2015

Latest Railway News:लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं मिलेगी गंदगी

लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं मिलेगी गंदगी

 नई दिल्ली:ट्रेनों में गंदगी की शिकायत आम है। सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की ट्रेनें में होती है। रास्ते में सफाई नहीं होने के कारण कोच में गंदगी फैल जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रास्ते में उनकी शिकायत सुनने वाला भी कोई नहीं होता है। यात्रियों की इस समस्या के समाधान के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग (ओबीएचएस) की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है ताकि चलती ट्रेन में सफाई हो सके। वहीं, जिन ट्रेनों में यह सुविधा है, उसे और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रलय ने सभी रेलवे जोन को पत्र जारी किया है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का असर रेल प्रशासन पर भी दिख रहा है। स्टेशनों के साथ ही ट्रेनों को साफ रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। 26 सितंबर से छह माह के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है।

Saturday, 31 October 2015

Latest Railway News / IRCTC News:अब वेटिंग वालों को दूसरी ट्रेन में मिल सकेगा कन्फर्म टिकट

अब वेटिंग वालों को दूसरी ट्रेन में मिल सकेगा कन्फर्म टिकट


नई दिल्ली। रविवार से उन रेल यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल सकेगा जो टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के समय इस विकल्प का चयन करते हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ‘विकल्प’ नाम की इस नई योजना को दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू किया जाएगा। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुरुआती छह महीने के दौरान यह योजना सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध होगी। बाद में फीडबैक के आधार पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
एक नवंबर से दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू वाले रूट पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यहां से बेहतर फीडबैक मिलने के बाद इसे अन्य मार्गों पर भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा रूट की दूसरी ट्रेन का किराया कम होने पर रिफंड भी दिया जाएगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस योजना को शुरू करने के पीछे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को टिकट देने के अलावा खाली जा रही सीटों को भरना भी है।
ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट
योजना के मुताबिक ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्रियों को विकल्प को चुनना होगा। इसके तहत यात्री को अगर उस ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिलती है, जिसका उसने टिकट बुक किया है, तो उसे उस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेन में कन्फर्म सीट दी जाएगी। टिकट कन्फर्म होने की सूचना यात्री को एसएमएस के जरिये मिलेगी। हालांकि ये सुविधा तब ही उपलब्ध होगी, अगर टिकट बुक करते समय यात्री इस विकल्प का चयन करेगा। फिलहाल इस सुविधा के लिए यात्री से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।