Saturday, 31 October 2015

Latest Railway News / IRCTC News:अब वेटिंग वालों को दूसरी ट्रेन में मिल सकेगा कन्फर्म टिकट

अब वेटिंग वालों को दूसरी ट्रेन में मिल सकेगा कन्फर्म टिकट


नई दिल्ली। रविवार से उन रेल यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल सकेगा जो टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के समय इस विकल्प का चयन करते हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ‘विकल्प’ नाम की इस नई योजना को दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू किया जाएगा। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुरुआती छह महीने के दौरान यह योजना सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध होगी। बाद में फीडबैक के आधार पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
एक नवंबर से दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू वाले रूट पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यहां से बेहतर फीडबैक मिलने के बाद इसे अन्य मार्गों पर भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा रूट की दूसरी ट्रेन का किराया कम होने पर रिफंड भी दिया जाएगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस योजना को शुरू करने के पीछे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को टिकट देने के अलावा खाली जा रही सीटों को भरना भी है।
ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट
योजना के मुताबिक ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्रियों को विकल्प को चुनना होगा। इसके तहत यात्री को अगर उस ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिलती है, जिसका उसने टिकट बुक किया है, तो उसे उस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेन में कन्फर्म सीट दी जाएगी। टिकट कन्फर्म होने की सूचना यात्री को एसएमएस के जरिये मिलेगी। हालांकि ये सुविधा तब ही उपलब्ध होगी, अगर टिकट बुक करते समय यात्री इस विकल्प का चयन करेगा। फिलहाल इस सुविधा के लिए यात्री से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment