Saturday, 19 December 2015

शिरडी और वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा IRCTC

शिरडी और वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा IRCTC


लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले साल फरवरी में दो भारत दर्शन ट्रेनें चलाएगा। एक ट्रेन शिरडी व शनि सिगनापुर और दूसरी वैष्णो देवी के लिए चलाई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 13 फरवरी को लखनऊ से रवाना होने वाली भारत दर्शन ट्रेन शिरडी और शनि सिगनापुर के दर्शन करवाकर 16 फरवरी को लौटेगी। इसमें हर श्रद्धालु को 3 रात और 4 दिन के पैकेज के लिए 7100 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसमें कानपुर, झांसी और भोपाल से भी बोर्डिंग होगी। दूसरी ट्रेन 18 फरवरी को वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी, और 21 फरवरी को लौटेगी। इसका किराया 6,850 रुपये प्रति यात्री है। इस ट्रेन में मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर से भी बोर्डिंग होगी। इनमें www.railtourismindia.com के अलावा गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरटीसीटी दफ्तर से बुकिंग कराई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment