चलती ट्रेनों में मोबाइल एप से बुक करायें खाना
लखनऊ (एसएनबी)। ई कैटरिंग के माध्यम से यात्रियों को चलती ट्रेन में उनकी बर्थो व सीटों पर मनपसंद खाना मुहैया कराने के लिए भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम ने आईआरसीटीसी ने मोबाइल एप्लीकेशन लॉच किया है। इस एप के जरिये यात्री खाने का आर्डर दे सकेगा और बुकिंग का भुगतान आर्डर प्राप्त होने के बाद (कैश ऑन डिलीवरी) से किया जा सकेगा। यह जानकारी शुक्रवार को निगम के उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि नये मोबाइल एप की सहायता से यात्री स्वादिष्ट खाना आईआरसीटीसी के अधिकृत भोजन आपूत्तर्िकर्ताओं के
माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। पहले ई कैटरिंग से प्रतिदिन करीब 80-90 खाने का आदेश मिल रहा था, जब मोबाइल एप लागू किया गया तब से खाने के आर्डर में छह गुना वृद्धि हुई है।मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ई कैटरिंग के जरिये यात्रा के दौरान मुसाफिर ऑनलाइन बुकिंग पर तथा फोन बुकिंग 0120-2383892-99 या टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 पर कॉल कर बुक की जा सकती है। इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से 139 पर पीएनआर व बर्थ नम्बर की जानकारी देकर भी मनपसंद खाना बुक कराया जा सकता है।उन्होंने बताया कि यात्रियों को सफर के दौरान प्रमुख व अच्छे ब्राण्ड के साथ-साथ आईआरसीटीसी के अपने ‘‘जनाहार’ (सस्ता खाना), फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट से आर्डर करने की भी सुविधा है। स्टेशन आधारित ‘‘फूड ऑन ट्रेक’ की सुविधा उन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी, जो लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, झांसी, ग्वालियर समेत कुल 45 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment