पहली अक्टूबर की ट्रेन है? समय पता करके निकलें!
नई दिल्ली : पहली अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होने वाला है। इससे कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में परिवर्तन हो सकता है। लेकिन, यात्रियों को तो छोड़िए, रेलवे अधिकारियों तक को अभी नया टाइम टेबल उपलब्ध नहीं हो सका है। परिणामस्वरूप पहली अक्टूबर या उसके बाद का आरक्षण कराने वाले यात्रियों की जान सांसत में है। ‘डिजिटल रेलवे’ में सूचनाओं के जंगल के बीच उन्हें सब कुछ पता चल रहा है, बस अपनी ट्रेन के आगमन-प्रस्थान के समय की जानकारी ही नहीं मिल पा रही।1आम तौर पर ट्रेनों का नया टाइम टेबल ‘टेंस एट ए ग्लांस’ हर साल 1 जुलाई से लागू होता है। और रेलवे द्वारा इसे कुछ दिनों पहले अधिकारियों व यात्रियों को उपलब्ध करा दिया जाता है। परंतु 2014 में किन्हीं कारणों से इसे प्रकाशित करने में विलंब हुआ और इसे सितंबर में लांच किया जा सका था। इसकी वैधता इस साल 30 जून तक थी। एक जुलाई से नया टाइम टेबल लागू होना था। परंतु एक बार फिर तैयारी पूरी न होने से अधिकारियों ने पुराने टाइम को ही 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था और पहली अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू करने का एलान किया था। परंतु
दुर्भाग्यवश यह अभी तक तैयार नहीं है। न तो नया टाइम टेबल छप कर आया है और न ही रेलवे की वेबसाइट पर उसे अपलोड किया गया है। वेबसाइट पर अभी भी पुराना टाइम टेबल ही उपलब्ध है। इस बीच जिन यात्रियों ने 1 अक्टूबर या उसके बाद की यात्र का आरक्षण कराया है उनके टिकट पर ट्रेन का प्रस्थान समय नदारद है। टिकट पर 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू होने की सूचना के साथ 139 पर ट्रेन का समय पता करने की सलाह दर्ज कर दी गई है। दूसरी ओर 139 पर केवल आज की ट्रेन का आगमन-प्रस्थान समय पता चलता है। एक्जीक्यूटिव से बात करने पर वह भी असमर्थता प्रकट करता है। यही हाल रेलवे की तमाम वेबसाइट्स, एप्स और फोन नंबरों का है। रेलवे के आला अधिकारी भी इस विषय में कुछ भी नही बता पा रहे। सब पहली अक्टूबर को ही जानकारी मिलने की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर रेलमंत्री सुरेश प्रभु यह सब देखने के बजाय नॉलेज पोर्टल लांच करने जैसे नॉन कोर और नॉन ऑपरेशनल कार्यो में व्यस्त हैं। रेल मंत्रलय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नया टाइम टेबल एक-दो दिन में वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने एक अक्टूबर को यात्र करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment