मिनटों में मिलेगा रेलवे का आरक्षित टिकट
बरेली : रेलवे का टिकट लेने में यात्रियों के पसीने छूट जाते हैं। घंटों लाइन में लगने के बाद ही रिजर्वेशन टिकट मिल पाता है, लेकिन अब सूरत बदलने की उम्मीद है। सब कुछ सही रहा तो पांच मिनट में यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट मिलेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्टेशन आरक्षण केंद्रों पर पॉम इंप्रेशन मशीन लगाने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे (एनआर) के मुख्य 21 स्टेशनों का चयन हो चुका है। इसके चलते एनआर के कॉमर्शियल विभाग की स्पेशल टीम ने बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार, सहारनपुर, गाजियाबाद, देहरादून, लखनऊ, वाराणसी, शाहजहांपुर, चंदौसी, मेरठ, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, कालका, जम्मूतवी, हापुड़ आदि
स्टेशनों का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट मिलते ही मार्च-2016 से पहले पॉम इंप्रेशन मशीन लगाई जानी है। इस मशीन में हथेली रखते ही यात्री को टोकन नंबर मिलेगा। टोकन में काउंटर नंबर दर्ज होगा। उस टोकन नंबर के माध्यम से पांच मिनट में टिकट मिलेगा। दलाली पर लगेगा अंकुश : स्टेशनों पर पॉम इंप्रेशन मशीन लगते ही टिकट दलाली का खेल खत्म होगा। मशीन के माध्यम से सिर्फ एक बार टिकट लिया जा सकेगा। दोबारा टिकट लेने पहुंचते ही मशीन का अलार्म बजने लगेगा। यह अलार्म कंट्रोल रूम से लिंक होगा।
No comments:
Post a Comment