Sunday, 27 September 2015

Latest Railway News:WiFi will be Free on 500 Railway Station

500 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी


सेन जोस। जल्द ही देश के रेल यात्रियों को भी हवाई अड्डों की तरह 500 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। अमेरिका में दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के सीईओ की ओर से आयोजित रात्रि भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गूगल की मदद से इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। वहीं, गूगल अगले महीने से एंड्रॉयड पर दस भारतीय भाषओं में टाइप करने की सुविधा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रि भोज के दौरान किए संबोधन में कहा कि गूगल देश के 500 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने में मदद करेगा। इस काम को जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की है कि अगले महीने लोग स्मॉर्टफोन पर 10 भारतीय भाषाओं में संदेश टाइपपर सकेंगे। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल साक्षरता के लिए जरूरी है कि लोग अपनी मात्र भाषा में संदेशों को टाइप करे। इसलिए गूगल अगले महीने दस भारतीय भाषाओं में संदेशों को टाइप करने की सुविधा प्रदान कर देगा।

No comments:

Post a Comment