आज से उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी लागू होगी
कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान में बदलाव होगा
नई दिल्ली । रेलवे से अगर आप यात्रा करने
के लिए घर से निकल रहे हैं तो पूछताछ केंद्र से ट्रेनों के बारे में पता
करके ही निकलें। आज से (1 अक्तूबर) रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो जाएगी।
यह भी संभव है कि आपके ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया गया हो। नई समय
सारिणी में दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के स्टेशन में परिवर्तन किया गया है।
दिसंबर महीने से कई ट्रेन परिवर्तित स्टेशन से चलेंगी।
यह
पहला मौका होगा जब कोई भी नई ट्रेन अगले एक साल तक नहीं मिलेगी। दरअसल,
रेलवे बजट में न तो नई ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी और न ही ट्रेनों की
गंतव्य सेवा में विस्तार दिया गया था। नई समय सारिणी में ट्रेनों के
टर्मिनल में शिफ्टिंग, प्रस्थान/आगमन समय में परिवर्तन, ट्रेन संख्या,
मार्ग आदि जैसे परिवर्तन दिए गए हैं। कोचूवेल्ली-देहरादून ट्रेन के नंबर को
परिवर्तित किया गया है। अब यह ट्रेन 12287/12288 की जगह 22659/22660 नंबर
ट्रेन के नाम से जानी जाएगी।
लोकल ट्रेनों के समय में परिवर्तन
नई
समय सारिणी में अवध आसाम ट्रेन, सादुलपुर-लुधियाना एक्सप्रेस,
देहरादून-अमृतसर, गाजियाबाद-हापुड़, महाबोधी, अमृतसर सादुल्पुर, बांद्रा
एक्सप्रेस के रवानगी समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इसी तरह
पलवल-गाजियाबाद, दिल्ली-गाजियाबाद, दिल्ली-अलीगढ़, नई दिल्ली-गाजियाबाद,
दिल्ली- गाजियाबाद, पानीपत-गाजियाबाद, पलवल-साहिबाबाद, पानीपत दिल्ली,
सोनीपत-साहिबाबाद समेत कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेन
दिल्ली-गाजियाबाद
ट्रेन अब नई दिल्ली, तिलक ब्रिज, साहिबाबाद रूट से चलेगी। इसी तरह
गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू ट्रेन अब गाजियाबाद, साहिबाबाद, तिलक ब्रिज, नई
दिल्ली की जगह साहिबाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला रूट से चलेगी।
--------
टर्मिनलों की शिफ्टिंग
दिल्ली क्षेत्र के टर्मिनलों पर भीड-भाड़ कम करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के स्टेशन बदलने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली से आनंद विहार टर्मिनल पर शिफ्ट की जाने वाली ट्रेनें
.12 दिसंबर से ट्रेन संख्या 22805 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
. 14 दिसंबर से ट्रेन संख्या 22806 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
. 9 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12819 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
. 11 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12820 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
. 11 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
. 13 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12324 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
. 12 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12249 हावड़ा-नई दिल्ली युवा एक्सप्रेस
. 13 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12250 नई दिल्ली-हावड़ा युवा एक्सप्रेस
-----
आनंद विहार टर्मिनल से नई दिल्ली पर शिफ्ट की जाने वाली ट्रेन
. 11 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12039/12040 आनंद विहार टर्मिनल-काठगोदाम-आंनद विहार टर्मिनल शताब्दी एक्सप्रेस।
-----
दिल्ली जंक्शन से सराय रोहिल्ला पर शिफ्ट की जाने वाली ट्रेनें
. 9 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14007 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस
. 10 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14008 दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस
. 13 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14013 सुल्तानपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
. 12 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14014 दिल्ली-सुल्तानपुर एक्सप्रेस
. 9 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14015 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस
. 11 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14016 दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस
. 10 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14017 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस
. 9 दिसंबर से ट्रेन संख्या 14018 दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस
निजामुद्दीन से सराय रोहिल्ला पर शिफ्ट की जाने वाली ट्रेन
. 10 दिसंबर से ट्रेन 12415/12416 इंदौर-निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस
नई दिल्ली से सराय रोहिल्ला पर शिफ्ट की जाने वाली ट्रेनें
. 10 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12615 चैन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
. 10 दिसंबर से ट्रेन संख्या 12616 नई दिल्ली-चैन्नई जीटी एक्सप्रेस

No comments:
Post a Comment