मोबाइल पर मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
इलाहाबाद:नई दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों के स्टेशनों पर पर प्लेटफॉर्म टिकट मोबाइल पर ही मिलेगा। पेपरलेस टिकट को प्रमोट करने के लिए रेलवे शुक्रवार को यह सेवा शुरू करेगा। रेल मंत्री ने नई सेवा के बारे में ट्वीट किया है। पहले चरण में महानगरों के बाद दूसरे चरण में सेवा को ए-1 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट मोबाइल पर पाने के लिए दिए गए नंबर पर लोगों को एसएमएस करना होगा। रजिस्टर्ड लोगों के खाते से प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य कट जाएगा और टिकट का प्रिंट उनके मोबाइल पर आएगा। पहले चरण में सेवा चार महानगरों में शुरू की जा रही है। बाद में सभी ए-1 श्रेणी के प्लेटफॉर्मो पर शुरू की जाएगी। इसमें एनसीआर के इलाहाबाद जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, ग्वालियर स्टेशनों पर सेवा इसी साल शुरू होने की उम्मीद है। सीपीआरओ उत्तर रेलवे नीरज शर्मा ने बताया कि सेवा की शुरुआत शुक्रवार को की जाएगी। कल और परसों नहीं आएगी कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता से आनंद विहार जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस 10 अक्तूबर को और आनंद विहार से कोलकाता जाने वाली ट्रेन 11 अक्तूबर को इलाहाबाद नहीं आएगी। यह जानकारी सीपीआरओ बिजय कुमार ने दी।
No comments:
Post a Comment