Monday, 13 April 2015

IRCTC NEWS: Take Pizza Hut and KFC fun in the Train

ट्रेन में लें पिज्जा हट और केएफसी का मजा

आईआरसीटीसी के चेयरमैन और एमडी एके मनोचा ने बताया कि पिज्जा हट और केएफसी से खाने की डिलिवरी के लिए और भी स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में इस तरह के सिस्टम को चालू करने में समस्या यह है कि खाने की कीमत यात्री के भाड़े में शामिल होती है। मनोचा ने बताया, अगर पिज्जा हट जैसी कंपनी का फूड प्लाजा में आउटलेट नहीं होगा तो यह शहर में स्टेशन के पास अपने आउटलेट से डिलिवरी कर सकती है।


No comments:

Post a Comment