ट्रेन में लें पिज्जा हट और केएफसी का मजा
आईआरसीटीसी के चेयरमैन और एमडी एके मनोचा ने बताया कि पिज्जा हट और केएफसी से खाने की डिलिवरी के लिए और भी स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में इस तरह के सिस्टम को चालू करने में समस्या यह है कि खाने की कीमत यात्री के भाड़े में शामिल होती है। मनोचा ने बताया, अगर पिज्जा हट जैसी कंपनी का फूड प्लाजा में आउटलेट नहीं होगा तो यह शहर में स्टेशन के पास अपने आउटलेट से डिलिवरी कर सकती है।
No comments:
Post a Comment