Thursday, 23 July 2015

Latest Railway News: Railway Travel will be Fantastic

ट्रेन में सफर होगा और भी आसान, IRCTC ने बनाया है ये खास प्लान


भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने बिना रसोई यान वाली 1,356 ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू की है।कंपनी ने एक बयान में कहा, सितंबर 2014 में परीक्षण के तौर पर आईआरसीटीसी ने इस सेवा को शुरू किया था। अभी तक पूरे देश में की विभिन्न ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने 6,000 लोगों तक खाना पहुंचाया है।इनमें से केवल 350 लोगों को फास्ट-फूड पहुंचाया गया, बाकी सभी लोगों को पारंपरिक भारतीय भोजन उपलब्ध कराया गया।आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा, "आईआरसीटीसी रेलवे यात्रियों के लिए भारतीय भोजन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। खाना मुहैया कराने वाली कई बड़ी कंपनियां और कैटर्स जैसे बीकानेरवाला, पंजाबी ग्रिल, करी किचन, इडली डॉट कॉम आदि के साथ बातचीत आखिरी दौर में हैं।"
यात्री आईआरसीटीसी की फोन लाइन और वेबसाइट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment