दैनिक यात्रियों को लाइन में लगने से बचाएगा रेलवे
फोन पर मिलेंगे लोकल ट्रेन के टिकट
लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजरों को जल्द ही टिकट के लिए कतार में
लगने के झंझट से निजात मिल सकती है। रेलवे ऐसे इंतजाम कर रहा है कि सब
अर्बन एरिया में लोकल ट्रेनों में सफर करने वालों को टिकट खरीदने के लिए न
तो किसी काउंटर पर जाना पड़े और न ही किसी मशीन पर। वे सिर्फ अपने मोबाइल
पर ही एक ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए टिकट प्राप्त करें। उन्हें मिलने वाला
टिकट का फोटो उनके मोबाइल पर ही होगा और उसी को दिखाकर वे सफर कर सकेंगे।
एक सीनियर अफसर के मुताबिक क्रिस ने ऐप को तैयार कर लिया है और जल्द ही इस
ऐप को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि शुरुआत में इसके जरिए लोकल ट्रेनों का ही
टिकट लिया जा सकेगा। लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ाकर उसमें अनरिजर्व
टिकटों को भी शामिल कर दिया जाएगा।
एक हफ्ते में ऐप लॉन्च
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ऐप अगले एक हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी शुरुआत दक्षिण भारतीय जोन से होगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कामयाब होने के बाद इसे दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में लागू किया जाएगा। अभी मुंबई में ऐप आधारित जो प्रोजेक्ट चल रहा है, उसमें ऐप के जरिए टिकट तो खरीदने की प्रक्रिया होती है लेकिन ऐप के यूज के बाद मोबाइल पर पैसेंजर को एक कोड मिलता है। उस कोड के जरिए पैसेंजर को फिर स्टेशन पर जाकर वेंडिंग मशीन से टिकट लेना पड़ता है। लेकिन नए ऐप में यह झंझट नहीं रहेगा।
टिकट फॉरवर्ड करने पर बदलेगा रंग
इस ऐप के लिए पूरे सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं। मोबाइल टिकट में यह भी तय किया गया है कि उसका रोजाना एक खास रंग होगा। अगर टिकट को फॉरवर्ड किया गया तो उसका रंग ही बदल जाएगा। यही नहीं, फॉरवर्ड करना भी मुश्किल होगा
बैंक से लिंक होगा ऐप
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए स्मार्ट फोन की जरूरत होगी। इस ऐप को एक बार डाउनलोड करने के बाद इसे पैसेंजर अपने बैंक से लिंक कर सकेगा। इसके बाद उसी ऐप के जरिए टिकट की राशि कट जाएगी और मोबाइल पर ही टिकट का फोटो आ जाएगा। बस पैसेंजर इस टिकट के फोटो को डिलीट न करे।
No comments:
Post a Comment